किशनगंज, अगस्त 6 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता स्थानीय विधायक सऊद आलम ने मंगलवार को दिघलबैंक प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में करीब आधे दर्जन सड़क सहित एक मदरसा भवन का शिलान्यास किया। इस दौरान विधायक श्री आलम ने सबसे पहले तुलसिया पंचायत में 13 लाख 26 हजार की लागत से बन रहे मदरसा रहमानिया गढ़ीबस्ती के भवन निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। इसके बाद लगभग 1 करोड़ 90 लाख रुपये की लागत से बनने वाले करीब 1.108 किमी लंबी सड़क जो मस्तान टोला से हलीम उद्दीन टोला जायेगी का शिलान्यास किया गया। फिर पक्कामुरी से गणेश टोला सड़क निर्माण (लागत: 1 करोड़ 70 लाख रुपये, लंबाई: 1.42 किमी) तथा टी 04 से रंगापानी तक सड़क निर्माण (लागत: 95 लाख रुपये, लंबाई: 0.806 किमी) तथा सातकौआ पंचायत में टी 04 टप्पू से लोहागड़ा सड़क दोगिरजा ऋषिदेव टोला मार्ग के चल रहे निर्माण कार्य का वि...