पलामू, जून 18 -- सतबरवा। पलामू जिले के सतबरवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत करमा गांव के स्कूली छात्र तहसीन रजा ने मंगलवार को धावाडीह पंचायत के आधा दर्जन सरकारी विद्यालयों में अपनी मां के नाम एक पेड़ लगाने के अभियान के तहत एक पौधा लगाया। तहसीन ने बताया कि पौधों के देखभाल की जिम्मेवारी विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को दिया गया। उन्होंने अपनी मां के नाम पौधा लगाने के बाद सभी बच्चों को प्रेरणा देते हुए कहा कि विधार्थियों को अपने विद्यालय तथा घरों के पास एक पौधा अपने मां के नाम पर अवश्य लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए पेड़ पौधा का होना जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...