सीतामढ़ी, दिसम्बर 12 -- पताही । पताही प्रखंड के लगभग आधा दर्जन से अधिक सीआरसी में टीएमएल मेला 3.0 का आयोजन किया गया। जिसमे सभी सीआरसी के विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया। प्रखंड के गोनाही, कोदरिया,पताही,परसौनी,बोकाने, बेला बैजू,महमदा व सरैया गोपाल सीआरसी में गुरुवार को टीएमएल 3.0 मेला का आयोजन किया गया। प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गुफरान आलम ने बताया कि प्रखंड के आठ सीआरसी में गुरुवार को टीएमएल 3.0 का आयोजन हुआ। तथा अन्य सात सीआरसी में आगामी शनिवार को मेले का आयोजन किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...