कौशाम्बी, मार्च 1 -- खनन विभाग की टीम ने शनिवार को ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की। इस दौरान आधा दर्जन वाहनों को सीज कर दो का ऑनलाइन चालान किया गया। डीएम के निर्देश पर चलाए गए अभियान के तहत शनिवार को डीएमओ व खनन निरीक्षक शत्रुघ्न सिंह ने पश्चिम शरीरा थाने में तीन, ओसा मंडी में दो व महेवाघाट थाने में एक वाहन को सीज किया। वहीं हाईवे पर दो ओवरलोड वाहनों का ऑनलाइन चालान किया गया। डीएमओ चंद्र प्रकाश ने बताया कि ओवरलोड के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...