गढ़वा, नवम्बर 18 -- भवनाथपुर। स्थानीय पुलिस ने विभिन्न कांडों में फरार चल रहे आधा दर्जन वारंटियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय को सौंप दिया। पुलिस ने सभी वारंटियों को उसके गांव चपरी, टीकर टोला और अरसली उत्तरी से गश्ती के दौरान मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया था। सभी के खिलाफ स्थानीय थाने में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज था। बेल नहीं लेने के कारण कोर्ट ने सभी को फरार करार देते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। कोर्ट द्वारा जारी वारंट के तहत सभी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार वारंटियों में थाना क्षेत्र के चपरी निवासी नगेंद्र बैठा, रामप्रीत साह, टीकर टोला निवासी मंदीप साह और अजय सिंह व अरसली उत्तरी निवासी मुखलाल पासवान और राजू पासवान का नाम शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...