चंदौली, जून 17 -- सैयदराजा। कोतवाली क्षेत्र के फुटिया गांव में सर्विस रोड के पास सोमवार की शाम पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेरेबंदी कर दो पिकअप वाहन पर लदे आधा दर्जन मवेशी बरामद किया। वहीं दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया। मवेशियों को वध के लिए बिहार की तरफ भेजा जा रहा था। पकड़े गये दोनों पशु तस्कर वाराणसी लोहता निवासी ओमप्रकाश और देवरिया निवासी डब्लू के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...