कुशीनगर, दिसम्बर 15 -- कुशीनगर, हिटी। तरयासुजान क्षेत्र के अहिरौलीदान में गंडक नदी के उस पार से कुछ युवकों की सूचना पर मौके पर पहुंची तरयासुजान पुलिस ने आधा दर्जन बाइक अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस उन्हें अपने कब्जे में लेकर थाने चली आई। इससे क्षेत्र के लोगों में नाराजगी है। बीते 29 नवंबर को अहिरौलीदान निवासी नितीश सिंह की बाइक सलेमगढ़ में कैमरा चलाने के दौरान चोरी हो गई। तहरीर के आधार पर तरयासुजान पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया, लेकिन उसके बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे असंतुष्ट बाइक स्वामी अपनी बाइक का पता लगाने में कुछ साथियों के सहयोग से खुद जुट गया था। रविवार को अहिरौलीदान बंधे के उस पार झाड़ियों में कुछ बाइक होने की सूचना मिली, जिस पर 10-15 की संख्या में युवकों ने नाव से उस पर पहुंचकर देखा तो आधा दर्जन बाइक झाड़ियों में थी। उसमें ...