सोनभद्र, अप्रैल 19 -- शक्तिनगर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ हो रहे बाइक चोरी के मामले में पुलिस को अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। बीते 17 अप्रैल की भोर में लगभग चार बजे खड़िया बैरियर नंबर एक पर चौबे परसवार निवासी दिनेश रजक ने बाइक खड़ी कर खदान में ड्यूटी चले गए। वापस जब दोपहर एक बजे आए तो बाइक मौजूद नहीं थी। बताया कि बैरियर पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तों दोपहर 12:20 पर दो अज्ञात युवक बाइक से आए और चाबी दो-तीन गाड़ियों का खोलने का प्रयास किया, जिसमें हमारी गाड़ी का लॉक खुल गया और लेकर फरार हो गए। इससे पूर्व शक्तिनगर ज्वालामुखी मंदिर पर लगे मेले से दो बाइक वहीं बीना चौकी क्षेत्र से चार बाइक कुल लगभग आधा दर्जन से अधिक बाइक महीने भर के भीतर चोरी हो गयी है, लेकिन पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। बाइक चोर ग...