शामली, अगस्त 2 -- जनपद बागपत के गांव दाहा निवासी कासिम पुत्र अली हसन ने अपने परिजनों के साथ थाने पहुंच तहरीर देते हुए बताया कि वह हिमाचल प्रदेश में कपडे की फेरी का कार्य करता है। जिसके लिए वह पानीपत से माल खरीदता है, फिलहाल वह हिमाचल से अपने घर आया हुआ था, तथा शुक्रवार को वह अपनी बाइक से पानीपत माल खरीदने के लिए जा रहा था। पीडित का आरोप है कि जैसे ही वह नगर के रेलवे फाटक के समीप पहुंचा तो पीछे से तेज गति से दो बाइक पर पांच युवक पहुंचे तथा उसकी बाइक पर टक्कर मार कर उसे गिराते हुए उस पर बैल्टों से हमला कर दिया ओर उससे डेढ लाख रूपए की छीन क़र चले गए। पीडित ने घटना में एक व नामजद अज्ञात 5 लोगो के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता कासिम व जयपाल के बीच आपसी रंजिश चल रही है...