देवरिया, अप्रैल 28 -- रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। चौराहे पर गए युवक को अगवा कर जमकर आरोपियों ने पिटाई की। युवक को अधमरा कर गांव के बाहर फेंक कर आरोपी भाग निकले। पुलिस ने मामले में आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ बलवा और मारपीट का केस दर्ज किया है। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के मोहन मुंडेरा गांव निवासी सद्दाम हुसैन का कुछ दिन पहले कौला छापर के कुछ युवकों से किसी बात को लेकर नोंक झोंक हुआ था। सद्दाम का आरोप है कि 23 अप्रैल की रात लगभग 9:30 बजे वह गांव से बाहर एक चौराहे पर गया था। इसी दौरान कौला छापर गांव निवासी कुंदन, जीतू, अलाउद्दीन, सोनू व बड़ा शामपुर के वसीम और सामी पट्टी के नदीम पहुंचे। आरोपियों ने सद्दाम को घेर कर लाठी, डंडे और हॉकी से पीटना शुरू कर दिया। आरोपियों की पिटाई से वह मूर्छित होकर जमीन पर गिर पड़ा। उसे अधमरा जानकर आरोपी ...