फिरोजाबाद, अगस्त 4 -- आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों के खिलाफ दो दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की गई है। अरोग्य मंदिरों में गैरहाजिर रहने पर नोडल अधिकारी/एसीएमओ डॉक्टर हंसराज ने गायब मिलने वाले लगभग आधा दर्जन डॉक्टरों का दो दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। इनमें एक महिला डॉक्टर भी शामिल है। इस संदर्भ में नोडल अधिकारी ने बताया कि वेतन काटने के अलावा उन्होंने डॉक्टरों की लापरवाही के संबंध में जिलाधिकारी के अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी लिखित रूप से शिकायत दर्ज कराई है। बताते चलें रविवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर नगला पचिया, आयुष्मान आरोग्य मंदिर रहना रोड, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगला बरी एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर सैलई में चिकित्सक नहीं मिले। जबकि रहना रोड पर वार्ड ब्वाय मरीजों का इलाज क...