बहराइच, जुलाई 18 -- नानपारा। सड़क सुरक्षा को लेकर शुक्रवार यात्री कर अधिकारी अवध राज गुप्ता ने मिहींपुरवा व नानपारा में आधा दर्जन ट्रैक्टर ट्रॉलियों को सीज किया। ये सभी कृषि कार्य की जगह कामर्शियल उपयोग कर रहे थे। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा के मद्देनजर यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने ट्रैक्टर ट्रॉलियों के स्वामियों से अपील की है कि वे अपने वाहनों का रजिस्ट्रेशन करा लें। व्यावसायिक उपयोग या ओवरलोड माल की ढुलाई करने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...