जमशेदपुर, अक्टूबर 12 -- जमशेदपुर। हावड़ा मुंबई रेलमार्ग पर ट्रेनों का परिचालन सुधार नहीं रहा जबकि, ट्रेनों के लेट चलने से रोज हजारों यात्री परेशान होते हैं। रविवार को भी मुंबई हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस और हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस के अलावा कई लोकल और एक्सप्रेस ट्रेन लेट से टाटानगर पहुंची है। मालूम हो कि, ट्रेनों के लेट से चलने की शिकायत लगातार स्टेशन पुस्तिका में दर्ज हो रही है लेकिन चक्रधरपुर मंडल रेल क्षेत्र में प्रवेश करते ट्रेनों की स्पीड कम हो जाती है और यात्री परेशान होते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...