बहराइच, अगस्त 6 -- नानपारा। सरयू के कटान ने तहसील के लगभग दो दर्जन गांवों को बाढ़ के संकट में डाल दिया है। जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे बसे गांवों में बाढ़ का संकट मंडराने लगा है। गावो का संपर्क मार्ग टूट गया है जिससे खेत व रास्तों पर पानी भर गया है। शिवपुर के चौकशाहार के झुन्डी के आधादर्जन घर कट गए है। पीड़ितों को राहत सामग्री पहुचाई जा रही है। महौली शेर खां में तट पर बना स्टंड कट जाने से गांव में पानी भर गया है। पटरहिया ,बेलामकन का संपर्क मार्ग टूट गया है। एसडीएम ने राजस्व टीम के साथ क्षेत्र का निरीक्षण किया। शिवपुर के चौकशाहार मे पानी घुसने से उपजिलाधिकारी व नायब तहसीलदार ने गांव पहुचकर स्थिति का जायजा लेते हुए पीड़ितों को लंच पैकेट बांटे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...