मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 25 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। रामपुरहरि थाने की धर्मपुर पंचायत में बुधवार की रात चोरों ने आधा दर्जन घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। स्थानीय रिक्की कुमार ने बताया कि चोरों ने वार्ड 6 निवासी गौतम कुमार के घर से चोरों ने पांच हजार नकद, संजय राय के घर से 50 हजार नकद, पुनिया देवी के घर से करीब 1.50 लाख के गहने और 50 हजार नकद पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने घर का दरवाजा बाहर से बंद कर घटना को अंजाम दिया। इसी तरह वार्ड आठ निवासी रंजीत राम, किशोरी राम, लक्ष्मी राम और अशोक राम के घर से चोरों ने लाखों की संपत्ति चोरी कर ली। घरवालों को सुबह में चोरी की जानकारी हुई। थानेदार शिवेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि एक घर से चोरी की जानकारी मिली है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...