मथुरा, दिसम्बर 9 -- कोसीकलां में थाना रोड पर सोमवार देर सांय गयालाल स्मृति भवन के सामने आधा दर्जन लकड़ी के खोखों में अचानक आग लग गई। इससे लाखों रुपये के जूते-चप्पल एवं कपड़े जल गये। सूचना पर पहुंची पुलिस एवं दमकलकर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया है कि करीब आठ बजे दुकानें बंद होने के बाद एक खोखे में आग लगी, जो देखते ही देखते अन्य खोखों में फैल गई। आग में दुकानदार बसीम, अवतार पुत्र आफताब, नायिक पुत्र अजय, आविद पुत्र उसमान, गीता पत्नी रज्जन एवं अन्य दो लोगों के खोखे जल गए। जिलाध्यक्ष निर्भय पांडेय ने आग के कारणों की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। आधा दर्जन पीड़ितों ने अज्ञात असामाजिक तत्वों के खिलाफ थाना कोसीकलां में तहरीर भी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...