बगहा, अगस्त 5 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला कार्यकारी अध्यक्ष सह प्रदेश डेलिगेट अजय गिरी ने सोमवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए पार्टी से इस्तीफा देने की बात कही। अपने आवास पर प्रेस वार्ता में उन्होंने बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी को लिखे इस्तीफा को दिखाते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की जनता चाहती है कि कांग्रेस पार्टी को पूरे बिहार में अपने पैरों पर खड़ी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी को हर विधानसभा में चुनाव लड़ना चाहिए। इस्तीफा देते समय अजय गिरी भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि पिछले 35 वर्ष से कांग्रेस पार्टी के विभिन्न दायित्वों को जिला और प्रदेश में पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन किया हूं। उनके साथ पूर्व महासचिव तरूण गुप्ता, संदीप सोनी, यूथ कांग्रेस के रामाशंकर गिरी, बलीराम ठाकुर, राहुल गुप्ता, साहेबे गुप्ता, ...