गोंडा, जनवरी 30 -- धानेपुर, संवाददाता। क्षेत्र में बगैर रायल्टी जमा किए ईंट भट्ठा का संचालन करने वाले आधा दर्जन संचालकों पर पुलिस ने खनन अधिकारी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खनन विभाग की ओर से की गई कार्रवाई से हड़कंप मचा है। खनन विभाग की ओर से विगत दिसम्बर में धानेपुर इलाके में दौरा कर ईंट भट्ठों का जायजा लिया गया था। इस दौरान विभाग को पता चला कि बगैर रायल्टी जमा किए ही पांच ईंट भट्ठों का संचालन किया जा रहा है। इनमें गोदहना राजापुर में पाटर्नरशिप में भट्ठा का संचालन किया जा रहा है। जबकि बगुलही, गूंगीदेई, पूरे नेवल पहड़वा, पूरे तिलक, पूरे बसालत में विगत कई वर्षों से ईंट भट्ठों का संचालन किया जा रहा है। खनन अधिकारी अभय रंजन ने बताया कि इन ईंट भट्ठों का विगत दिसम्बर महीने में औचक निरीक्षण कर जायजा लिया गया था। इनकी चिमनी ...