सुल्तानपुर, दिसम्बर 19 -- मोतिगरपुर, संवाददाता। लखनऊ-बलिया हाईवे पर मोतिगरपुर में शुक्रवार दोपहर करीब पौने तीन बजे खराब ट्रक को ट्रैक्टर से टोचन कर दोस्तपुर रोड से चौक लाया गया। वाहनों के पास लेने से जाम लग गया। जाम में स्कूली बसें और अन्य वाहन भी हाईवे पर फंस गए,करीब आधा घंटा तक यातायात बाधित रहने से यात्रियों व स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को करीब पौने तीन बजे खराब ट्रक को टोचन कर ट्रैक्टर से लाया जा रहा था जैसे मोतिगरपुर चौक पर पहुंचा पास लेने में जाम लग गया। इसी दौरान पीछे से दोस्तपुर और लंभुआ मार्ग के वाहन भी पहुंच गए। कुछ ही मिनटों में मोतिगरपुर चौक से लेकर चारो रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम के दौरान सुल्तानपुर की ओर जा रही एक एंबुलेंस ,स्कूल वाहन भी फंस गये। स्थानीय लोगों ने जाम खुलवाने का प...