भदोही, नवम्बर 21 -- भदोही, संवाददाता। अवैध मादक पदार्थों की बिक्री की रोकथाम को पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में आधा किलो अवैध गांजा संग पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर ली। पुलिस टीम की सख्ती से तस्करी करने वालों में हड़कंप मचा रहा। एसपी अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन में सघन अभियान चल रहा है। सुरियावां थाना क्षेत्र के भटेवरा नहर पुलिया के पास से अवैध गांजा संग एक व्यक्ति को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर ली। पकड़ा गया व्यक्ति सुरियावां नगर के वार्ड नंबर नौ निवासी है जिसके पास से पांच सौ ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सुरियावां राजेश प्रताप सिंह, उप निरीक्षक जितेंद्र प्रताप यादव, रजत सिंह, महेश कुमार, चंदन कुमार शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...