बरेली, जुलाई 13 -- अफीम की तस्करी करने जा रहे एक युवक को पुलिस ने आधा किलो अफीम के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक राजित राम ने बताया कि शनिवार की सुबह उप निरीक्षक मुकेश कुमार तथा मनोज कुमार, कांस्टेबल प्रशांत कुमार खैलम-बिहारीपुर मार्ग पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान खैलम गांव की ओर से एक युवक बिहारीपुर गांव की ओर आ रहा था, जो पुलिस को देख दूसरी दिशा में भागने लगा। संदेह होने पर पुलिस ने युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम देवेंद्र निवासी गांव कुंडरिया फैजुल्लापुर बताया। तलाशी के दौरान उसकी पेंट की जेब से एक मोबाइल तथा 513 ग्राम अफीम बरामद कर ली गई। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...