मिर्जापुर, जुलाई 13 -- सक्तेशगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड राजगढ़ के लालपुर कोठिलवा मोड़ के पास बन इमिलिया मार्ग पर आधा- अधूरा पुल छोड़ दिए जाने से बारिश के दिनों में राहगीरों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सिद्धनाथ दरी से होते हुए एक पहाड़ी नदी का पानी जरगों डैम में गिरता है। हल्की सी भी बारिश होते ही नदी में उफान आ जाता है। पुल अधूरा होने के कारण राहगीरों को नदी के पानी से होकर पैदल आना-जाना पड़ता है। शनिवार को एक बाइक सवार नदी में गिर गया। यह तो संयोग रहा कि मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तत्काल पानी से बाहर निकाल लिए। इस मार्ग से सक्तेशगढ़, बलुआ बजाहूर, खम्हवा जमती, घुनिया, गोबरदहा, वनइमिलिया, बहेरा आदि गांवों के लोगों का आवागमन है। छोटे-छोटे बच्चे पांच किलोमीटर की दूरी तय कर स्कूल जाते हैं l इसके बावजूद जिले के जन...