गाजीपुर, जून 8 -- गाजीपुर, संवाददाता। जनपद में जर्जर बिजली पोल और जर्जर तारों को बदलने के लिए बिजली विभाग की री-वैंप योजना के तहत कार्य आधा अधूरा कर बंद हो गया है। जबकि कार्यदायी संस्था 100 फीसदी कार्य पूर्ण होने का दावा कर रही है। वहीं विभाग अभी 70 फीसदी कार्य ही पूर्ण होने की ही पुष्टि कर रहा है। विभाग और कार्यदायी संस्था के चक्कर में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के अभी तार और पोल झूल रहे है। जिससे ग्रामीणों को सड़क पर चलते समय कोई अनहोनी होने का डर सता रहा है। प्रदेश सरकार ने गाजीपुर, जौनपुर और चंदौली जनपद के ग्रामीण इलाकों में जर्जर तारों एवं पोल को बदलने के लिए दो वर्ष पूर्व करीब 516 करोड़ रुपये स्वीकृत करने के साथ कार्यदायी संस्था मोंटी कार्लो को दिया था। इसमें 452 करोड़ रुपये में कार्यदायी संस्था की ओर से सामान खरीदे गए थे। जबकि 64 कर...