गंगापार, मार्च 3 -- जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल पहुंचाने के उद्देश्य से ग्रामीण पेयजल योजना द्वारा ग्राम पंचायत पिपरांव में निर्माणाधीन टंकी का काम आधा अधूरा छोड़ कर ठेकेदार भाग गया। इससे गांव में पेयजल की समस्या ज्यों कि त्यों बनी हुई है। विकास खंड जसरा अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरांव की पेयजल समस्या के समाधान के लिए शासन द्वारा एक वर्ष पहले ट्यूबवेल, टंकी और पाइप लाइन का टेंडर एलएनटी विभाग को दिया गया था। एलएनटी ने काम शुरू किया और पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू किया और पाइप लाइन बिछा भी दिया गया है। इसके बाद टंकी का शुरू किया गया किन्तु ठेकेदार द्वारा आधा अधूरा काम किया गया और वह छोड़ कर भाग गया। इससे पिपरांव,घुरमी और रामनगर गांवों में जलापूर्ति होना था किन्तु टंकी का काम आधा अधूरा ही रह गया है। गांव के प्रधान ओमप्रकाश मिश्र,पूर्व प्रध...