नवादा, जून 6 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर में नालों का हाल बुरा है। इस कारण जलजमाव से भारी परेशानी है। यह नवादा शहर के लिए सालों भर बनी रहने वाली समस्या बन कर रह चुकी है। अब बारिश के दिन शुरू हो चुके हैं। लेकिन नगर परिषद की तैयारियां अब तक आधा-अधूरा है। ऐसे में आम नागरिकों को इस बात की चिंता सता रही है कि इस वर्ष भी शहर में जलभराव होगा और आम आदमी की फजीहत तय है। निराशाजनक तो यह है कि शहर में कोई ड्रेनेज सिस्टम है ही नहीं, जिस कारण जलजमाव का संकट भारी पड़ना आम बात है। इस संकट से शहर की घनी आबादी वाले क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। नगर का विकास बेतरतीब तरीके से जारी रहने के कारण शहर के लगभग हर मोहल्ले में नाले का निकास सटीक तरीके से नहीं हो सका है और इस कारण बड़ी आबादी बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। कहीं एक सप्ताह में उतरता...