प्रयागराज, सितम्बर 3 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। आधारशिला वृद्धाश्रम चकदोदीं में बुधवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा नैनी के मुख्य प्रबंधक ओम ने 20 पंखे दान किए। इस दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक शिव शरण शुक्ल ने अपने हाथों से बुजुर्गों को पंखों का वितरण किया। मुख्य प्रबंधक ओम ने बताया कि वृद्धाश्रम में निवासरत 135 वरिष्ठ नागरिकों के लिए सेवा भाव से यह पंखे दान किए गए हैं। यह पहल वरिष्ठ नागरिकों के जीवन को अधिक सुखद, आरामदायक और सम्मानजनक बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...