बक्सर, सितम्बर 27 -- फोटो संख्या- 12, कैप्सन- शनिवार को ब्रह्मपुर में मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने के लिए जुटी भीड़। रघुनाथपुर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महिला रोजगार गारंटी योजना के तहत पूरे बिहार के जीविका समूह की सभी महिला सदस्यों के बैंक खाते में 10 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर की गई है। जिन महिलाओं के खाते में पैसा आ गया है वो बहुत खुश थी। लेकिन, जिन महिलाओं के खाते में अभी तक पैसा नहीं आया वे परेशान थी। सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना से वंचित महिलाएं योजना का लाभ उठाने के लिए अपने-अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करवाने के लिए काफी सक्रिय दिखाई दी। लेकिन, उन्हें सफलता नहीं मिल पा रही थी। इससे उनके बीच निराशा का माहौल कायम था। शनिवार को ब्रह्मपुर के आधार कार्ड सुधार केन्द्र पर महिलाएं सुबह 6 बजे से ही जमा होने लगती हैं और मोबाइ...