मधुबनी, मार्च 7 -- घोघरडीहा। आधार सीडिंग कराने के बाद ही छात्र छात्राओं को सरकारी योजनाओं की राशि मिल सकेगी। बच्चों को छात्रवृत्ति, पोशाक व नैपकिन समेत सभी तरह के लाभ लेने के लिए बैंक खाता को आधार सीडिंग कराना जरूरी हो गया है। बिना आधार सीडिंग किये लाभुकों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल सकेगा। शिक्षा विभाग ने सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई कर रहे बच्चों का आधार बैंक खाते से सीडिंग कराना अनिवार्य कर दिया है। इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशक सह डीबीटी नोडल अधिकारी ने पत्र जारी कर सभी जिले को निर्देश दिया है। जिला शिक्षा विभाग ने जिले के सभी प्राथमिक , मध्य, उच्च माध्यमिक एवं अनुदानित सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर आवश्यक निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...