कोडरमा, सितम्बर 23 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जिले में आधार पंजीकरण एवं अपडेट को लेकर विशेष अभियान चलाया गया। यह विशेष शिविर 31 जुलाई से 20 सितंबर तक पंचायत स्तर पर आयोजित किए गए थे। इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को उनके पंचायत में ही आधार पंजीकरण और अद्यतन की सुविधा उपलब्ध कराना था, ताकि वे केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का समय पर लाभ उठा सकें। जिला प्रशासन के प्रयासों से अब तक 3230 लाभुकों को आधार सेवा का लाभ दिया गया है। इनमें से 1112 लोगों के नए आधार कार्ड बनाए गए, जबकि 2118 आधार कार्डों का सफलतापूर्वक अपडेट किया गया। प्रशासन ने बताया कि आने वाले दिनों में भी पंचायत स्तर पर ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिससे शेष बचे हुए पात्र लाभुकों को आधार से जोड़ा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...