रामपुर, फरवरी 22 -- आधार केंद्र की बढ़ाने की मांग को लेकर इंडियन लीग नेशनल पार्टी के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को समस्या का समाधान किए जाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा कि जहां आधार बनते हैं वो बैंक 10 बजे खुलता है, जबकी आधार बनवाने और संशोधन कराने के फार्म लेने वालो की लाइन सुबह 5 बजे से लग जाती है। जिससे लोगों का काम समय से नहीं हो पा रहा है। कहा कि जिले के अंदर जगह-जगह केंप लगाकर आधार कार्ड बनाए जाएं। इस दौरान जिलाध्यक्ष मुजम्मिल अली सलमानी, अब्दुल जरीफ सलमानी, शिब्बू खां, शाहवान खां, मुन्ने, महबूव सलमानी, शाहिद अव्वासी, इकबाल खां आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...