कोटद्वार, मार्च 7 -- नगर निगम क्षेत्र में आधार केन्द्रों की संख्या कम होने के कारण छात्र-छात्राओं सहित क्षेत्रीय जनता को काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। इस समस्या के समाधान के लिए एससीएसटी शिक्षक एसो. उत्तराखण्ड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल ने अन्य प्रतिनिधियों के साथ मेयर शैलेन्द्र रावत से भेंट की। सोहनलाल ने बताया भारत सरकार द्वारा विद्यालयों में अपार आईडी और विभिन्न छात्रवृत्तियों के आनलाइन में परेशानी आ रही है। साथ ही जन्मतिथि, नाम, मोबाइल नम्बर आदि की कमी को दूर करने के लिए आधार केन्द्रों की संख्या भी बहुत कम हैं। झण्डीचौड और अन्य क्षेत्रों में तो कोई आधार केन्द्र ही नहीं है। जिसके कारण जनता का धन तथा समय खराब हो रहा है। प्रतिनिधिमण्डल में देवेन्द्र सिंह राजपूत,अमरदीप सिंह शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...