बाराबंकी, सितम्बर 19 -- सूरतगंज। आधार केंद्रों पर हो रही अव्यवस्था और मनमानी के खिलाफ शुक्रवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों का आरोप है कि संचालक टोकन तो उसी दिन दे देते हैं, लेकिन नंबर तीन-तीन दिन बाद आता है। इस दौरान महिलाएं, बुजुर्ग और छोटे-छोटे बच्चों के साथ लोग रोजाना केंद्र का चक्कर लगाते हैं और घंटों इंतजार करने के बावजूद भी निराश लौटना पड़ता है। इससे नाराज होकर लोगों ने आधार केंद्र पर पहुंच कर जोरदार प्रदर्शन किया। ब्लॉक सूरतगंज सभागार के एक कक्ष में आधार कार्ड बनवाने और अपडेट कराने का काम करीब एक माह से चल रहा है। लेकिन आधार कार्ड बनवाने और अपडेट कराने के लिए लोगों की परेशानी लगातार बढ़ती ही जा रही है। आधार केंद्र पर टोकन लेने के बाद भी तीन से चार दिन तक लोगों का नंबर नहीं आ रहा है। सुबह से शाम तक छोटे-छोटे बच्चों के साथ भू...