औरंगाबाद, मई 26 -- औरंगाबाद नगर परिषद ने आधार कार्ड सुधार की समस्याओं के समाधान के लिए शहर में सात स्थानों पर विशेष कैंप शुरू किए हैं। ये कैंप 29 मई तक चलेंगे। कैंप नगर परिषद कार्यालय, दानी बीघा पार्क, अब्दुल कलाम पार्क नावाडीह, सम्राट अशोक भवन, रमेश चौक पार्क, गांधी मैदान निशुल्क आश्रय स्थल और राजेंद्र बाल उद्यान में लगाए गए हैं। नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि आधार कार्ड सुधार केंद्रों के बंद होने से लोगों को हो रही असुविधा को देखते हुए यह पहल की गई है। इसके लिए उन्हें कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...