लखीसराय, जून 4 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। प्रखंड कार्यालय परिसर के आधार कार्ड बनाने के केन्द्र पर लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। हर रोज महिलाओं, पुरूषों और बच्चों की भीड़ लगी रहती है। इनके बैठने के लिए भी ठीक से व्यवस्था नहीं की गई है। घंटों बरामदे पर बैठ कर इंतजार करना पड़ता है। इन लोगों को पेयजल के लिए भी कठिनाई होती है। सुदूरवर्ती देहाती इलाकों से लोग आते हैं। कुछ ने बताया कि उन्हें दूसरे दिन भी आना पड़ता है। कई लोगों के जल्द बना देने की शिकायत की गई। संचालक के अनुसार बारी-बारी से आधार कार्ड बनाया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...