शाहजहांपुर, जुलाई 24 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। दो साल से बाल संरक्षण गृह में रह रहे मूकबधिर किशोर अप्पू को आखिरकार उसका परिवार मिल गया। किशोर का आधार कार्ड बनवाने की कोशिश के दौरान लखनऊ में उसकी फिंगर स्कैन से पुराना आधार निकल आया, जिसमें दर्ज पते से उसके परिजनों तक प्रशासन पहुंच सका। अब अप्पू के माता-पिता मध्यप्रदेश से शाहजहांपुर आ चुके हैं और उसे घर ले जाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। प्रोबेशन कार्यालय की ओर से बाल संरक्षण गृह में रह रहे सभी बच्चों का आधार कार्ड बनवाया जा रहा था। इसी क्रम में अप्पू को कई बार शहर के आधार सेंटरों पर ले जाया गया, लेकिन तकनीकी वजहों से उसका कार्ड नहीं बन सका। जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा ने इसके बाद अप्पू को बाल संरक्षण गृह की टीम के साथ लखनऊ स्थित जोनल आधार कार्यालय भेजा। लखनऊ में जब अप्पू की उंगलि...