पटना, सितम्बर 8 -- राजद के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार ने उच्चतम न्यायालय द्वारा आधार कार्ड को 12वें दस्तावेज के रूप में मान्यता देने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। सोमवार को जारी बयान में राजद नेता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने विपक्ष की मांगों को जायज माना और आधार कार्ड को मान्यता दे दी है। इससे राज्य के नागरिकों को लाभ होगा और वे मतदाता सूची में अपना नाम आसानी से दर्ज करा सकेंगे। विपक्ष इस मसले पर लगातार मांग करता रहा है। कोर्ट ने विपक्ष की मांगों को मान लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...