दरभंगा, मार्च 10 -- बहेड़ी। बहेड़ी बाजार के हाई स्कूल मैदान में खेले गए बहेड़ी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में विश्वनाथ 11 आधारपुर की टीम ने मजरहिया टीम को 81 रनों से पराजित कर दिया। समस्तीपुर के शिवाजीनगर प्रखंड क्षेत्र के आधारपुर गांव की विश्वनाथ 11 क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 187 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी बिरौल प्रखंड के मजरहिया गांव की टीम 20 ओवर में महज 106 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। मुख्य अतिथि धनौली मुखिया सह बहेड़ी प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने विजेता टीम को बुलेट बाइक व ट्रॉफी प्रदान की। मजरहिया की उपविजेता टीम को डॉ. प्रभात दास फाउंडेशन के संयोजक डॉ. रॉबिंसन की ओर से स्कूटी व ट्रॉफी राजद नेता राम विनोद झा उर्फ कमल सेठ ने प्रदान की। मैन ऑफ द सीरीज रहे हेमंत को राजद प्...