पटना, नवम्बर 29 -- आधार बनवाना हो या अपडेट करवाना हो, पैसे लेकर दलाल चुटकी में काम करवाने का प्रलोभन दे रहे हैं। लोग भी उसके झांसे में आ रहे हैं। खासकर ऐसे लोग जिन्हें सुबह-सुबह जीपीओ पहुंचने के बाद भी टोकन नहीं मिलता है। शनिवार को ऐसे ही एक दलाल जीपीओ के डिप्टी चीफ पोस्ट मास्टर विनय कुमार ने औचक निरीक्षण में पकड़ लिया। दलाल आधार कार्ड में जन्मतिथि सुधार के लिए एक हजार रुपये मांग रहा था। सुधार के लिए लगी कतार में यह लोगों को ठगने की कोशिश में लगा था कि तभी इसे पकड़ा गया और कतार से निकाला गया। बाद में उसे डांट फटकार कर भगा दिया गया। बता दें कि पटना जीपीओ में बढ़ती भीड़ को देखते हुए इसका फायदा अब दलाल उठाने लगे हैं। इसको देखते हुए पटना जीपीओ सख्ती के साथ लोगों को ऐसे ठगी से बचने के लिए जागरूक भी करेगा। आधार सेवा केंद्र के आसपास बैनर लगाए जा...