आगरा, दिसम्बर 18 -- आद्या ब्लू ने अंडर-15 महिला विंटर कप क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। गुरुवार को खेले गए फाइनल में आद्या ब्लू ने आद्या रेड को 48 रन से हराकरी ट्रॉफी अपने नाम की। यशिका यादव प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, श्रेया यादव बेस्ट बैटर, अनुष्का चौहान बेस्ट बॉलर, मान्या दीक्षित बेस्ट फील्डर चुनी गईं। फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच पूर्वी शर्मा को चुना गया। राधा माधव क्रिकेट ग्राउंड पर खेली गई प्रतियोगिता के फाइनल का टॉस आद्या ब्लू ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 6 विकेट खोकर 161 रन बनाए। पूर्वी शर्मा ने 77, कल्पना लोधी में 29 रन बनाए। आद्या रेड के लिए नंदिनी शर्मा, ग्रेसी ने 2-2, साक्षी ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आद्या रेड की टीम सभी विकेट होकर 113 रन ही बना सकी। वंशिका राजपूत ने 24, सोनी ने 24 रन बनाए। आद्या...