आजमगढ़, अगस्त 3 -- संजरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। शासन की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली देने का आदेश है, लेकिन फूलपुर क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों में बमुश्किल सात घंटे ही बिजली मिल रही है। अघोषित बिजली कटौती को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्राम पंचायत कोठियां समेत आधा दर्जन से अधिक गांवों में पहले फूलपुर सब स्टेशन के बस्ती फीडर से बिजली की आपूर्ति होती थी। तब उपभोक्ताओं को 20 घंटे बिजली मिलती थी। ग्रामीणों का कहना है कि इधर जब से रानी की सराय विद्युत उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति शुरू हुई, तब से बमुश्किल सात घंटे ही बिजली मिल रही है। प्रधान राजाराम यादव समेत अन्य ग्रामीणों का कहना है कि बिजली आने-जाने का कोई समय निर्धारित नहीं है। कभी आधा और कभी एक घंटे के अंतराल में बिजली कट जा रही है। जिससे धान समेत अन्य फसलों ...