हाथरस, नवम्बर 10 -- हाथरस। रेवेन्यू बार एसोसिएशन हाथरस की एक आवश्यक बैठक सोमवार को अध्यक्ष प्रमोद गोस्वामी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई,जिसका संचालन सचिव जेपी शर्मा ने किया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा दिये गए मौखिक आदेश जिसमे धारा 34 व 67 में किसी भी प्रकार की आपत्ति व पुनर्स्थापन प्रार्थना पत्र किसी भी न्यायालय द्वारा लेने से रोका गया है, जो कि न्याय संगत नही है तथा विधि विरुद्ध है। इस मौखिक आदेश का सभी ने विरोध किया। अधविक्ताओं ने कहा कि डीएम के इस आदेश के बाद सभी अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश उत्पन्न हो गया है, ऐसी स्थिति में न्यायिक कार्य किया जाना संभव नही है। सभी अधिवक्ताओ ने एक सुर में इस मौखिक आदेश का विरोध किया। उन्होंने मंगलवार और बुधवार को न्यायिक कार्य न करने का फैसला किया। सभी अधिवक्ताओं ने डीएम से मांग की है कि वह अपने मौखिक आद...