बेगुसराय, मई 24 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। खोदावंदपुर में बाल विकास परियोजना कार्यालय संचालित करने के लिए स्थानीय एक मकान मालिक को अपना मकान किराए पर देना काफी महंगा पड़ रहा है। कई वर्षों का बकाया किराया का भुगतान विभाग द्वारा मकान मालिक को नहीं किया गया है। बाल विकास परियोजना विभाग इस मकान पर अब भी कब्जा जमाए हुए है, जबकि फिलहाल सीडीपीओ कार्यालय खोदावंदपुर प्रखण्ड मुख्यालय में दूसरे सरकारी भवन में चलाया जा रहा है। मकान मालिक व खोदावंदपुर पंचायत के वार्ड नं एक बजही गांव निवासी चन्द्रशेखर महतो ने विगत 16 वर्षों के बकाये मकान किराया के भुगतान करवाने की गुहार बीडीओ से लगाई है। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को दिए आवेदन में मकान मालिक श्री महतो ने बताया है कि खोदावंदपुर में सीडीपीओ कार्यालय संचालित करने के लिए उसने अपना मकान 2500 रुपए मासिक किरा...