आजमगढ़, जनवरी 31 -- आजमगढ़। काशी पूर्व माध्यमिक विद्यालय हाजीपुर बम्हौर के सेवामुक्त शिक्षक रामाश्रय यादव के विरुद्ध रिकवरी का आदेश हुआ है। आदेश के बाद भी रिकवरी नहीं हो सकी। सठियांव खंड शिक्षा अधिकारी कुलदीप नारायण सिंह ने शिक्षक से रिकवरी और उसके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पत्र जारी किये थे। इसके बाद भी कार्रवाई लटकी हुई है। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी ने एसडीएम सदर और मुबारकपुर थानाध्यक्ष को रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पत्र दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...