फिरोजाबाद, मार्च 18 -- सुहागनगरी में घनी आबादी के बीच लगाए टावरों को हटाने संबंधी आदेश का एक माह बाद भी पालन नहीं किया जा सका। घनी आबादी में घरों की छतों पर लगाए गए टावर कभी भी गंभीर हादसे का कारण बन सकते हैं। नगर आयुक्त ऋषिराज ने पार्षदों द्वारा उठाए मुद्दे पर कहा था कि नगर निगम जल्द ही अभियान चला कर टावरों को विशेष कर जिनकी छतों पर टावर लगे हुए हैं उन्हें जल्द से जल्द हटाने की कार्रवाई की जाएगी। अब जबकि निर्देशों को दिए हुए लगभग एक महीना बीत चुका है लेकिन अभी तक टावर हटाने संबंधी किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है और न ही इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को कोई निर्देश जारी हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...