हल्द्वानी, मई 26 -- हल्द्वानी। आदि कैलास ओम पर्वत यात्रा का चौथा दल सोमवार को रवाना हुआ है। लोनिवि गेस्ट हाउस से सुबह नौ यात्रियों के दल को रवाना किया गया। केएमवीएन के एमडी विनीत तोमर ने बताया कि चौथे दल में राजस्थान से दो और उत्तर प्रदेश से सात कुल नौ यात्री शामिल हैं। यात्रा के अब तक तीन दल पहले रवाना किए जा चुके हैं, जबकि एक दल आज रवाना हुआ है। अब तक कुल 67 लोग आदि कैलास यात्रा पर जा चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...