हल्द्वानी, मई 22 -- हल्द्वानी। कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से संचालित आदि कैलास यात्रा का तीसरा दल गुरुवार को रवाना हुआ। हल्द्वानी स्थित लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में यात्रियों को सुबह जलपान कराने के बाद भीमताल के लिए रवाना किया गया। निगम के एमडी विनीत तोमर ने बताया कि तीसरे दल में कुल 15 यात्री रवाना हुए हैं। इनमें 6 पुरुष और 9 महिलाएं शामिल हैं। बताया कि उन्होंने बताया अभी तक दो दल आदि कैलास की यात्रा कर चुके हैं। गुरुवार को रवाना हुए दल में पश्चिम बंगाल से सात, उत्तर प्रदेश से चार, पंजाब से दो और दिल्ली से दो यात्री शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...