हल्द्वानी, सितम्बर 13 -- हल्द्वानी। आदि कैलास और ओम पर्वत की यात्रा का दूसरा चरण 14 सितंबर से शुरू होने जा रहा है, जो 12 नवंबर तक चलेगा। पहला दल 14 सितंबर को काठगोदाम पहुंचेगा, जबकि 11वां दल 31 अक्तूबर को अपनी यात्रा पूरी करेगा। इससे पहले यात्रा का पहला चरण 14 मई से 18 जून तक हुआ था। कुमाऊं मंडल विकास निगम के जीएम विजय नाथ शुक्ला ने बताया कि दो नवंबर को आदि कैलास क्षेत्र में होने वाली हाई एल्टीट्यूड अल्ट्रा मैराथन को लेकर 12वें, 13वें और 14वें यात्रा दल की यात्रा रद कर दी गई है। उन्होंने कहा कि यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...