पिथौरागढ़, मई 17 -- पिथौरागढ़। कैलाश दर्शन संस्था के माध्यम से आए 26 सदस्यीय आदि कैलाश यात्रियों को पर्यटक आवास गृह में पहुचने पर कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी ने उनका स्वागत कर उन्हे हिमालय बचाओ अभियान के तहत उन्हे शपथ दिलाई। इस दौरान पर्यटको ने परिसर में पौधारोपण भी किया। प्रबंधक गुरूरानी ने यात्रियों से उच्च हिमालय क्षेत्र में पड़े कूड़े का निस्तारण करने व गूंजी के जंगल में पौधारोपण करने की अपील की। यात्रियों ने दिनेश गुरु रानी की इस पहल की सराहना करते हुए हिमालय को कूड़ा मुक्त करने की शपथ ली। गुरुरानी ने कहा कि आदि कैलाश यात्रा में जाने वाले हर यात्री दल को वह हिमालय बचाओ अभियान से जोड़ेगे। दल का नेतृत्व जीतू गन्डी कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...