हल्द्वानी, जून 7 -- हल्द्वानी। आदि कैलाश यात्रा का सातवां दल शनिवार को सुबह तिकोनिया पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस से रवाना किया गया। 13 यात्रियों के इस दल को फूलमालाएं पहनाकर विदाई दी गई। कुमाऊं मंडल विकास निगम के एमडी विनीत तोमर ने बताया कि दल में गुजरात से 2, महाराष्ट्र से 6 और दिल्ली से पांच यात्री शामिल हैं। कुल 7 पुरुष और 6 महिलाएं यात्रा पर रवाना हुईं हैं। उन्होंने बताया कि अब तक छह दल के माध्यम से 124 यात्री आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा कर चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...