दुमका, सितम्बर 2 -- रामगढ़। प्रखंड सभागार में प्रखंड प्रमुख बाबूलाल मुर्मू की अध्यक्षता में आदि कर्मयोगी अभियान हेतु एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य आगामी आदि कर्मयोगी अभियान को जन-जन तक सफलतापूर्वक पहुंचाना तथा संबंधित विभागों, जन प्रतिनिधियों एवं कर्मियों को इसकी कार्ययोजना से अवगत कराना था। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन एवं स्वागत भाषण से हुआ। तत्पश्चात प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि यह अभियान शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, महिला एवं बाल विकास, कृषि, पोषण तथा जनकल्याण की अन्य योजनाओं को सुदृढ़ करने में मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी आशीष रंजन, प्रखंड साधन सेवी नाजीशूल हक, स्वास्थ्य विभाग के बीपीएम अक्षय...